हमेशा खुश कैसे रहें?
हमेशा खुश कैसे रहें?
शिवयोग कहता है कि मनुष्य के जीवन में जो भी घटनाएं घटित होती हैं, उसमें उसे सदैव खुशी ढूंढनी चाहिए। क्योंकि जब आप ऐसा करेंगे तो आप जीवन में हर क्षण प्रशन्नचित रहेंगे। प्रसन्न मुद्रा के कारण आपके अंदर से नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह खत्म होगा और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ेगा। जिस मनुष्य में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह जितना ज्यादा होगा, वह ईश्वर के उतना ही करीब होता है। इस लिए सिद्धों ने कहा है कि किसी भी व्यक्ति का जीवन एक समान नहीं रहता है। कभी दुःख आता है तो कभी खुशी आती है, इस लिए जीवन में आने वाली हर घटनाओं को एक चुनौती समझकर उसका सामना करना चाहिए। हर घटना में खुशी और अपना भला देखना चाहिए, क्योंकि जीवन का परम लक्ष्य ही है हर हाल में खुश रहने की कला को सीखना।
#happiness
#unconditionallove
#shivyogwisdom
#meditation
#consciousness
#mindfulness

Comments
Post a Comment