जीवन में आत्मविश्वास क्यों जरूरी है?


जीवन में आत्मविश्वास क्यों जरूरी है?

आत्मविश्वास एक आध्यात्मिक शक्ति है, जिसकी हमारे जीवन में बहुत ही अहम भूमिका है। जिस व्यक्ति का काॅन्फिडेंस लेवल अच्छा होता है, वह जीवन में निरंतर उन्नति करता है क्योंकि हमारा आत्मविश्वास ही हमें अपने लक्ष्य की पूर्ति के लिए अग्रसर करता है। जिस व्यक्ति का काॅन्फिडेंस लेवल कम होता है वह व्यक्ति अंदर से बहुत ही कमजोर हो जाता है। इसके परिणाम स्वरूप वह व्यक्ति सदैव जीवन में अपने भविष्य के प्रति चिंतित रहता है। ऐसे लोग कभी भी जीवन में लक्ष्य के अनरूप आत्मबल एकत्र नहीं कर पाते हैं। इसलिए कहा गया है कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए या उन्नति करने के लिए व्यक्ति का काॅन्फिडेंस लेवल अच्छा होना बहुत जरूरी है। अगर व्यक्ति की सफलता में कोई कठिनाई या परेशानी भी आ रही है तो व्यक्ति का आत्मविश्वास उसे उन समस्याओं का सामना करने की शक्ति प्रदान करता है। यह आत्मविश्वास या दूसरे शब्दों में कहें तो "आत्मबल" हमें ध्यान और साधना से ही प्राप्त हो सकता है। हमारे अंतर की नकारात्मकता हमारी सृजन शक्ति, हमारे गुणों, हमारी योग्यता को ढंक देती है और जब हम साधना करते हैं तो प्रतिदिन ये आवरण हटते चले जाते हैं और हमारा सुंदर व्यक्तित्व निखर कर बाहर आ जाता है। इस तरह हमारे सभी काम बनने लग जाते हैं। इसलिए शिवयोगियों ने मनुष्य को प्रतिदिन ध्यान-साधना करने पर बहुत बल दिया है।

#yogaofimmortals #shivyogwisdom #selfconfidence #consciousness #awareness #mindfulness

Comments

Popular posts from this blog

HOW DIVERSITY IN SPIRITUAL EXPLORATION CAN CONTRIBUTE TO PERSONAL GROWTH

किसी को माफी करने का मायने क्या है?

Embark on Your Divine Journey to Bliss, the state of Shivyog Samadhi!