आध्यात्मिक उन्नति के लिए ये सबसे सहज उपाय है।
आध्यात्मिक उन्नति के लिए ये सबसे सहज उपाय है।
शिवयोग की प्रतिप्रसव साधना ऐसी साधना है जिससे मनुष्य अपने पूर्व जन्म के कर्मों से मुक्ति ही नहीं बल्कि इस जन्म में आध्यात्मिक उन्नति को भी प्राप्त कर सकता है। हमारे सिद्धों ने जिस आध्यात्मिक उन्नति को प्राप्त करने के लिए कई सौ वर्षों तक साधना करने के बाद प्राप्त किया है, उसे मौजूदा समय में हम कुछ ही दिनों की प्रतिप्रसव साधना से प्राप्त कर सकते हैं। कुछ ही दिनों की साधना के बाद आप देखेंगे कि आपके अंदर एक अलग प्रकार का व्यक्तित्व का
उदय हुआ है। इस दौरान जो भी पूर्व जन्म को लेकर आपके मन में विचार होंगे और जो नहीं भी हैं, उन सबका जवाब आपको इसी प्रतिप्रसव साधना के माध्यम से मिल जाएगा।
शास्त्रों को तो हम-सब ने ही पढ़ा और सुना भी है। शास्त्रों की घटनाएं सुनकर अच्छा भी बहुत लगता है। जब वही घटनाएं अपने जीवन में अप्रत्यक्ष रूप से अनुभव कर लोगे तो आध्यात्मिक उन्नति इतनी ज्यादा होगी, जिसकी कल्पना नहीं कर सकते हैं। शिवयोग के साधकों को प्रतिप्रसव साधना जरूर करनी चाहिए।
Shivyog Intensive Prati Prasav Sadhna Webinar - Registration Open
Click here to register : ShivYog | Emerging Infinite
#pratiprasavsadhna #ShivYogWisdom #InnerTransformation #EnergyHealing #RebirthThroughWisdom #ConsciousBreathing #SpiritualAwakening #TransformativeGrowth #HolisticWellBeing #ShivYogWebinar #SelfDiscoveryJourney

Comments
Post a Comment